गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 9 -- गाजियाबाद के मुरादनगर में एलएलबी की छात्रा ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी का नगर अध्यक्ष बताने वाले युवक पर नामी वकील के पास प्रैक्टिस कराने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर गुरुवार रात को हिंदू संगठन और भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती मेरठ के काॅलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह पढ़ाई के साथ मेरठ कचहरी में वकील के पास काम भी करती है। युवती ने बताया कि खुद को हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी बताने वाले सुशील प्रजापति से सन 2021 से पहचान है। पीड़िता का आरोप है कि सुशील ने उससे गाजियाबाद कोर्ट में बैठने की कही थी। आरोपी ने कहा था ...