गाजियाबाद, अगस्त 1 -- गाजियाबाद जिले में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ इन दिनों जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखी जा रही है। जीडीए की टीम ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी एक भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन सात की टीम ने राजेंद्रनगर में अंजाम दी।नक्शे का नहीं किया था पालन प्रवर्तन जोन सात की टीम ने राजेंद्रनगर में गुरुवार को सेक्टर-5 स्थित भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जीडीए के मुताबिक, निर्माणकर्ता विनोद कुमार कौशिक ने स्वीकृत नक्शे का अनुपालन नहीं किया था। अधिकारियों की मानें तो नक्शे का अनुपालन जरूरी है। आरोपी ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत अतिरिक्त तल बना लिया था। जीडीए की टीम ने इसे सील कर नोटिस दिया था। निर्मा...