हिन्दुस्तान, अगस्त 20 -- गाजियाबाद में जीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। करीब 60 हजार वर्ग मीटर में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान विरोध कर रहे लोगों को प्रवर्तन टीम ने पुलिसबल के साथ खदेड़ दिया। लोगों को अवैध रूप से कॉलोनी विकसित नहीं करने की चेतावनी भी दी गई। जीडीए ने 60 हजार वर्ग मीटर में बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान विरोध करने वालों को प्रवर्तन टीम ने पुलिसबल के साथ खदेड़ दिया। आइएमएस कॉलेज डासना के निकट दीपक यादव, संजय सिंह, राहुल यादव,साजेब और अन्य द्वारा खसरा संख्या 1127 में करीब 20 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने इसे ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा पिपलहेडा में निर्झर मेहरोत्रा, कृतिका गुप्ता, मोहम्मद यासीन और ...