गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 5 -- गाजियाबाद कमिश्नरेट के सात पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें फीडबैक सेल की रिपोर्ट के आधार पर चार और वायरल वीडियो के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड ने नागरिकों से जुड़ी पुलिस सेवाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था। इसके तहत आवेदकों और फरियादियों के प्रार्थना-पत्र मिलने के बाद कार्रवाई के संबंध में फीडबैक सेल और कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना की थी। इसी क्रम में 2 जुलाई और 3 जुलाई को फीडबैक सेल के पास चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ नेगेटिव फीडबैक दर्ज की गई। इनमें इंदिरापुरम थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, सौरभ बघेल, अमित कुमार और मसूरी थाने में पूरण सिंह शामिल हैं। इन चारों पुलिस कर्मियों को सस्प...