गाजियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद शहर में 58 ट्रैफिक सिग्नल बंद रहने से सोमवार को दूसरे दिन भी सभी प्रमुख तिराहे और चौराहों पर जाम लगा रहा। इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ीं। वहीं, नगर निगम की विज्ञापन प्रभारी ने सिग्नलों का संचालन करने वाली कंपनी के चार लोगों के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। निगम ने वर्ष 2017 में शिव शक्ति ड्रीम होम्स के साथ बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) के तहत 58 चौराहे और तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने और उनकी देखरेख करने का अनुबंध किया था। इसके बदले कंपनी को शहर में यूनिपोल लगाने का काम मिला था। निगम ने करार खत्म होने पर यूनिपोल काट दिए। इसके बाद कंपनी ने दो दिन से ट्रैफिक सिग्नल बंद कर रखे हैं। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से हर चौराहे और तिराहे पर जाम लग रहा है और लोग...