गाजियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार और सुरक्षा को लेकर 37 हजार ई-रिक्शा और ऑटो पर क्यूआर कोड और कलर स्टिकर लगाए जाएंगे। पहले चरण में 200 ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाया गया। एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था और ट्रैफिक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मिशन शक्ति-5 के तहत ई-रिक्शा और ऑटो पर क्यूआर कोड और कलर स्टिकर जारी करने की मुहिम शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गाजियाबाद में वर्तमान में लगभग 26,570 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। इनमें से अधिकांश ई-रिक्शा के पास कोई विशेष परमिट नहीं है। इसके चलते संभागीय परिवहन द्वारा इनका रूट निर्धारण नहीं किया जाता। पुलिस ऐक्ट, मोटर वाहन अधिनियम और मोटर वाहन नियमावली तहत पुलिस को सड़क की व...