गाजियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम के साया गोल्ड एवेन्यू सोसाइटी स्थित एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने समेत छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक हम जांच कर रहे हैं कि ये साजिश थी या फिर सच में कोई दुर्घटना हुई है। इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पहचान सत्यम त्रिपाठी के रूप में हुई है। त्रिपाठी की इमारत की 31वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। वह अपने दोस्त कार्तिक सिंह और एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ एक फ्लैट देखने के लिए अपार्टमेंट गया था। रविवार रात हुई इस घटना से पहले तीनों कथित तौर पर लगभग 50 मिनट तक वहां रुके थे। बताया गया है कि सत्यम यहां 50 मिनट तक रहे। इसके बाद वह 31वीं मंजिल पर गए और संदिग्ध हालात में नीचे गिर गए।...