गाजियाबाद, मार्च 4 -- एनसीआर के शहरों में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर वाला ऐक्शन लगातार जारी है। गाजियाबाद से लेकर गुरुग्रााम और नोएडा से फरीदाबाद तक अक्सर ऐसी कार्रवाई देखने को मिलती रहती हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सोमवार को गांव मोरटी और अटोर में 17 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित हो रही तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कॉलोनाइजर का साइट ऑफिस भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही सड़क और बाउंड्रीवाल भी तोड़ दिए। जीडीए जोन एक की प्रवर्तन टीम सोमवार को गांव मोरटी पहुंची। वहां अशोक जैन द्वारा करीब 5000 वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। यहां प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरी तरह अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। फिर टीम अटोर में करीब 8 हजार वर्...