गाजियाबाद, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही बरतने वाले 115 बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गाजियाबाद के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसके आदेश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गाजियाबाद जिले में इस समय एसआईआर अभियान चल रहा है। यह काम 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 4 दिसंबर को समाप्त होगा। उन्होंने बताया इस अभियान के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें गणना प्रपत्र बांटने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। कई बीएलओ ने तहसील परिसर से अभी तक गणना प्रपत्र नहीं उठाए हैं। जिलाधिकारी ने बताया लापरवाही बरतने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि, गाजियाबाद जिले में तैनात 2062 महिला-पुरुष टीचर्स में से करीब 1200 की बीएल...