गाजियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की सीमा चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर एक हिस्ट्रीशीटर की बर्थडे पार्टी में जाम छलकाते हुए डांस करने का आरोप सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सोमवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ। 22 सेकेंड के वीडियो में पुलिसकर्मियों के हिस्ट्रीशीटर बदमाश की जन्मदिन पार्टी में शराब पीने और बार बाला के साथ थिरकने का दावा किया गया। वीडियो के आधार पर जांच किए जाने पर पुलिसकर्मियों की पहचान की गई। वायरल वीडियो में चारों पुलिसकर्मियों के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश और कुछ लोग भी ...