गाजियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद में तलवारें बांटने वाले हिंदू रक्षा दल पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है। पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल के 10 सदस्यों को हथियार बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह ऐक्शन एक वीडियो वायरल होने के बाद लिया है, जिसमें हिन्दू रक्षा दल के सदस्य तलवार बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बांटी गई तलवार को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शालीमार गार्डन के 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शालीमार गार्डन में हिन्दू रक्षा दल के कुछ लोग हथियार बांट रहे थे। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया है। पुलिस ने बताया कि तलवार बांटने के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 40 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया ...