गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 8 -- गाजियाबाद शहर में हापुड़ चुंगी चौराहे पर जाम खत्म करने के लिए नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। सेतु निगम को इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी। अधिकारियों के अनुसार, यह फ्लाईओवर हापुड़ रोड पर इंग्राहम इंस्टीट्यूट के कट से शुरू होकर आयकर विभाग की इमारत के दूसरे कोने पर समाप्त होगा। करीब 98 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 800 मीटर होगी। चार लेन वाले इस फ्लाईओवर के जरिये पुराने बस अड्डे से आने वाले वाहन हापुड़ चुंगी रेड लाइट को पार करते हुए सीधे डासना फ्लाईओवर की तरफ निकल जाएंगे। दूसरी ओर संजय नगर से कवि नगर थाने के सामने की तरफ जाने वाले वाहन बिना रुके निकल जाएंगे। इस नए प्रस्ताव से हापुड़ चुंगी पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। 18 मिनट तक लगता...