नई दिल्ली, जून 23 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में एक इनामी आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पर 25000 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर और 1 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ चोरी की एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की है। स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद हत्या के मामले में आरोपी बदमाश को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अजय उर्फ मिनी उर्फ छोटू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम मिल्क रावली थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि आज दिनांक 22 और 23 जून की रात में था...