गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 19 -- गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और गर्भवती करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि दो साल पहले उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उसकी दो बेटियां करहेड़ा मोहननगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। बड़ी बेटी दसवीं की छात्रा है। यह भी पढ़ें- खाने में नशा देकर सुलाते थे? मासूम की मौत के बाद प्ले स्कूल सील, मालिक पर FIR शिकायतकर्ता का कहना है कि बेटी के स्कूल में पिछले तीन-चार वर्षों से अभय प्रताप सिंह नाम टीचर कार्यरत है। आरोप है कि अभय प्रताप सिंह पढ़ाने के बहाने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। उसकी हरकत बढ़न...