नई दिल्ली, जून 13 -- गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में 10 जून को बेहटा नहर रोड स्थित बिजलीघर के सामने सूटकेस में मिला महिला का शव दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली कविता का था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कविता की हत्या के आरोप में उसके ससुर हरवीर सिंह और दो देवरों सुमित व गुड्डू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सास, ननद और बहू के बीच चले आ रहे विवाद में ससुर और देवरों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में भरकर गाजियाबाद में फेंक दिया। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार, मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के 10 किलोमीटर तक के सीसीटीवी कैमरोंं की फुटेज खंगालीं। फुटेज में दो लोग बाइक पर वही सूटकेस ले जाते दिखे। सीसीटीवी फुटे...