गाजियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद में दो थानों की पुलिस टीम ने आज मुठभेड़ के बाद 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्हें रोकने का इशारा किया गया, लेकिन अपराधियों ने उल्टे पुलिस टीम पर ही गोली चला दी। बाद में पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के पास से 02 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर समेत कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार,थाना अंकुर विहार व थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं। आज सुबह यानी 6 अक्टूबर को दोनों थानों की पुलिस टीम की ओर से संयुक्त रुप से अपराध की रोकथाम हेतु रामलीला ग्राउण्ड के पास गढ़ी कट्टैया कट खन्नानगर में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर दो व्य...