नई दिल्ली, मार्च 1 -- गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान कस्टडी से भागा हत्यारोपी सवा साल बाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गुरुवार रात कविनगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कस्टडी से भागने के बाद आरोपी मुंबई भाग गया था और फिर दिल्ली में आकर कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करने लगा। अधिकारियों का कहना है कि फरार होने के चलते आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि 13 अगस्त 2016 को खोड़ा थानाक्षेत्र में नरगिस नामक महिला की हत्या की गई थी। नरगिस हत्याकांड में पुलिस ने उसके जीजा नौशाद निवासी लोकप्रिय विहार खोड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नौशाद पर साली नरगिस की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर फ्रीज में छिपाने का आरोप था। एडीसीपी ने बताया कि सात अगस्त 2019 को पुलिस नौशाद को ...