गाजियाबाद। डॉ. महकार सिंह, सितम्बर 12 -- यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद की एक सोसाइटी में छापा मारकर साइबर ठगों के मददगार गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग साइबर फ्रॉड के लिए कमीशन पर म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराता था। इसके अलावा यह गैंग लोगों को बड़े करेंसी नोटों के बदले ज्यादा अमाउंट में छोटे नोट देने का लालच देकर रद्दी थमाकर ठगने का भी काम करता था। एसटीएफ ने इस गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गुरुवार रात गाजियाबाद के विजयनगर की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापा मारकर साइबर फ्रॉड के लिए कमीशन पर म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें में 5 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, ज...