गाजियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं। इसमें किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि अब जमीन के सभी बैनामे वर्ष 2024 की दरों पर ही होंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट ने बताया कि नई दरों में केवल दो महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दो विसंगतियों को दूर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल के लिए सर्किल रेट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार 10 से 40 फीसदी तक बढ़ोतरी करने फैसला लिया गया था, लेकिन शासन ने अभी सर्किल रेट बढ़ाने से इनकार कर दिया है। अब वर्ष 2024-25 की दरें ही 2025-26 में भी लागू रहेंगी। दो बदलाव किए गए : नई दरों में केवल दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहला, व्यावसायिक निर्माण के लिए सर्किल रेट 16 हजार रुपये प्रति वर...