बुलंदशहर, अगस्त 24 -- खुर्जा, संवाददाता। गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात खुर्जा निवासी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गए थे। शनिवार की रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अंतिम विदाई दी। जिसके बाद उनके बड़े भाई ने मुखाग्नि दी है। पुलिसकर्मी की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। खुर्जा जंक्शन की विमला नगर कालोनी निवासी जगपाल रेलवे विभाग से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके बेटे विपिन(34) की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। जिसके बाद वर्ष 2017 में वह उत्तर-प्रदेश पुलिस की पीएसी में भर्ती हुए थे। इसके बाद यातायात पुलिस में आ गए। वर्तमान में विपिन की तैनाती पिछले दो पर्ष से गाजियाबाद में चल रही थी। जहां पर वह किराए पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे। शुक्रवार को वह घर से गाजियाबाद गए थे। जहां से परिजनों को उनके ड्यू...