संभल, सितम्बर 15 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के सारंगपुर माझरा गांव के रहने वाले मजदूर वीरपाल पुत्र भगवंत सिंह की ग़ाज़ियाबाद में रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वीरपाल पिछले 10 वर्षों से गाजियाबाद के कड़कड़ गांव में परिवार सहित रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। रोज़ की तरह रविवार सुबह काम पर निकला, लेकिन ड्यूटी पर पहुंचे से पहले ही कड़कड़ गांव रेलवे फाटक के पास हादसे का शिकार हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, शाम तक जब वीरपाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। तब उन्हें उसकी मौत की जानकारी मिली। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शिनाख्त के बाद शव को देख रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार...