बागपत, जून 5 -- गाजियाबाद रीजन के बागपत समेत 15 जिलों में पासपोर्ट आवेदकों की लाइन टूटने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी की छुट्टी में ये संख्या तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए राहत वाली खबर है। पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए अगले दो शनिवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गाजियाबाद में अब शनिवार को भी अपॉइंटमेंट खोल दिए गए हैं। तत्काल के लिए 500 और सामान्य के लिए 700 अपॉइंटमेंट खुले हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए बागपत में डाकघर पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला हुआ हैं। केंद्र पर आवेदकों की लाइन नहीं टूट रही है। पिछले महीने तो यहां एक से डेढ़ महीने की वेटिंग थी। जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय ने बागपत में प्रतिदिन अपॉइंटमेंट की संख्या 40 से बढ़ाकर 45 कर दी थी। जिसके बाद ...