गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 14 -- गाजियाबाद में रहने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अर्बन (सीएम ग्रिड) योजना के तहत वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की सड़कों को संवारा जाएगा। इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दो माह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़कों को संवारने में 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत मॉडल सड़कें बनाने का काम चल रहा है। इसके तहत जिले में पहली सड़क का कार्य बीते साल शुरू हुआ था। करीब 40 करोड़ रुपये से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर और मोहन नगर तिराहा से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के बीच सड़क का कार्य चल रहा है। यह भी पढ़ें- खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग जोड़ने को बनेगी सड़क, सर्वे का काम शुरू; ये होगा रूट नगर आयुक्त विक्रम...