गुमला, मार्च 4 -- कामडारा प्रतिनिधि। दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित ओम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की लापरवाही ने गर्भवती महिला और उसके नवजात की जान ले ली। मृतका की पहचान सलमी कंडुलना (30 वर्ष) निवासी लतरा झपरा टोली,कामडारा गुमला के रूप में हुई है।सलमी अपने पति सुकरा कंडुलना के साथ दो वर्षों से गाजियाबाद के गढ़ी,थाना नंदग्राम में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर रही थी। तीन मार्च की सुबह आठ बजे सुकरा अपनी पत्नी सलमी को रूटीन चेकअप के लिए ओम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर गया। वहां डॉ.उमेश कुमार,अस्पताल इंचार्ज प्रदीप शर्मा और अन्य स्टाफ ने एक हजार रुपये लेकर अल्ट्रासाउंड किया और बिना पति की अनुमति या किसी महिला डॉक्टर की मौजूदगी के ऑपरेशन कर दिया। रात नौ बजे अस्पताल ने सुकरा को उसकी पत्नी की मौत की सूचना दी और शव सौंपने के लिए एक लाख रुपये जमा करन...