गाजियाबाद, अप्रैल 13 -- जीडीए के आवंटियों को रजिस्ट्री कराने के लिए अब प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब प्राधिकरण ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट सेवा की तरह रजिस्ट्री के लिए भी स्लॉट बुकिंग सिस्टम शुरू करने जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने से आवंटी को रजिस्ट्री कराने की तिथि दी होगी, जिस दिन उसकी रजिस्ट्री कराई जाएगी।पीएमएस सिस्टम होगा लागू जीडीए में हर महीने सौ से अधिक आवंटी रजिस्ट्री कराने आते हैं। इन आवंटियों को प्राधिकरण के चक्कर काटने पड़ते हैं। बाबू और जेई आवंटी को रजिस्ट्री कराने के लिए कई बार चक्कर कटवाते रहते हैं। अब इस समस्या को दूर करने के लिए प्राधिकरण प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) लागू करेगा। स्लॉट बुक करना होगा इस नई व्यवस्था के तहत अब आवंटी को जीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक करना होगा। एक ...