कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। दिल्ली मंडल के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यार्ड कार्य होना है। इस वजह से छह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। साथ ही एक का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। 12 ट्रेनों को रोककर चलेंगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर- 64104 दिल्ली-दनकौर प्रारंभिक स्टेशन से सात दिसंबर, 64109 दनकौर-शकूरबस्ती भी इसी दिन, 64167 गाजियाबाद-टूंडला सात दिसंबर, 64168 टूंडला-गाजियाबाद भी इसी दिन, 64102 दिल्ली-अलीगढ़ छह दिसंबर और 64101 अलीगढ़-दिल्ली सात दिसंबर को निरस्त रहेगी। वहीं, ट्रेन नंबर-20434 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-सूबेदागंज छह दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ शहर-खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी। साथ ही, ट्रेन नंबर- 22436 नई दिल्ली-वाराणसी (वंदेभारत एक्सप्रेस) सात दिसंबर को नई दिल्ली से अपने न...