गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना करने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी कविनगर भाष्कर वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को राजनगर के रहने वाले धन बहादुर ने अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के अंदर घुसना, मारपीट करने और लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जांच के लिए तुरंत पुलिस टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली सूचना पर शनिवार रात मुखर्जी पार्क चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो 32 वर्षीय दिनेश निवासी ग्राम सातलपुर थाना आदमपुर ...