गाजियाबाद, अप्रैल 20 -- नंदग्राम क्षेत्र में 17 अप्रैल को चार साल की बच्ची से स्कूल के कैब चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार,नंदग्राम थानाक्षेत्र निवासी चार साल की बच्ची एक प्ले स्कूल में पढ़ती है। 17 अप्रैल की दोपहर बच्ची घर पहुंची तो घबराई हुई थी। बच्ची को निजी अंग में दर्द था। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि कैब वाले ने उसके साथ गलत हरकत की है। फिर मां बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई। शनिवार को इस संबंध में नंदग्राम थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी 22 वर्षीय मिंटू रावत को गिरफ्...