गाजियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह मकान की छत पर मृत अवस्था में मिली नवजात बच्ची को मां ने ही पटककर मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मां को हिरासत में ले लिया है। राकेश मार्ग की गली नंबर तीन में रहने वाले विनय रावत के मकान की दूसरी मंजिल पर नवजात बच्ची का शव मिला था। पुलिस की जांच में पता चला कि पड़ोस में रहने वाली सविता की बहन झरना ने बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस ने झरना से पूछताछ की तो उसने दावा किया था कि बच्ची मृत अवस्था में पैदा हुई थी। घबराकर उसे छत से खाली प्लॉट की ओर फेंका था, लेकिन वह पड़ोसी की छत पर जा गिरी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला की बच्ची जीवित ही पैदा हुई थी और उसकी मौत चोट लगने से हुई है। पुलिस ने इसके आधार पर झरना को ह...