नई दिल्ली, मार्च 15 -- गाजियाबाद के मुरादनगर की बंबा रोड कॉलोनी में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में तीस मिनट से ज्यादा समय तक पत्थरबाजी हुई। इस संघर्ष में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। नगर की बंबा रोड़ कॉलोनी निवासी एक युवती अपने घर जा रही थी। आरोप है कि जब वह बीच रास्ते पर पहुंची तो एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जब युवती पक्ष के लोगों ने युवक के परिजनों से शिकायत की तो विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। इतना ही नहीं दोनों और से तीस मिनट तक पत्थरबाजी होती रही। अचानक हुई पत्थरबाजी से अफरा तफरी का माहौल बन ग...