गाजियाबाद, फरवरी 12 -- एनसीआर के अंतर्गत आने वाले यूपी के गाजियाबाद में एक महिला अधिवक्ता के साथ कुछ लोगों की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना गाजियाबाद के मोहन नगर थाना साहिबाबाद क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में महिला वकील एक शख्स का कॉलर पकड़े दिख रही है और उसके सिर के पास से खून भी बह रहा है। इस घटना के एक और वीडियो में महिला वकील कुछ लोगों की लात-घूसों से पिटाई भी करती दिख रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोहन नगर में मंगलवार को एसजीएसटी विभाग के कार्यालय में एक महिला वकील और कुछ पुरुषों से उसका झगड़ा हो गया। घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए। वीडियो में,एक महिला अधिवक्ता दो पुरुषों का कॉलर पकड़े हुए और उन्हें थप्पड़ मारने...