गाजियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद में स्वाट टीम ग्रामीण जोन और अंकुर विहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वॉन्टेड 2 इनामी बदमाशों को रविवार रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में से एक पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद की है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि रविवार दिनांक 21 दिसंबर 2025 को थाना अंकुर विहार पुलिस टीम द्वारा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की सर्विल लेन गढी कट्टैया कट से आगे खाली प्लाट के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर गढ़ी कट्टैया की तरफ से सभापुर अंडरपास की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर अंकुर विहार थाने की...