गाजियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नीलामी के जरिये जीडीए की आवासीय और व्यावसायिक संपत्ति खरीदने का मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) 1 दिसंबर को इंदिरापुरम और इसके विस्तार की योजना में करीब 73 प्लॉटों को बेचेगा। इन्हें खरीदने के इच्छुक लोग बोली लगाकर प्लॉट खरीद सकेंगे। इसके लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। गाजियाबाद के दिल्ली-नोएडा से सटे क्षेत्र में संपत्ति की सबसे अधिक मांग है। ऐसे में इस बार जीडीए ने भी 1 दिसंबर को होने वाली नीलामी में इसी क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्राधिकरण ने नीलामी में सिर्फ एक क्षेत्र की संपत्ति बेचने की योजना बनाई है। अधिकारी ने बताया कि जीडीए इस बार इंदिरापुरम और इसके विस्तार योजना के भूखंड नीलामी के जरिये बेचेगा। इसमें आवासीय, व्यावसायिक, दुकान और क्योस्क आदि...