गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जनवरी 30 -- गाजियाबाद में घर बनाने वालों के लिए एक खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से जल्द ही नक्शा पास कराना सस्ता होगा। शासन ने विकास परमिट शुल्क और भवन परमिट शुल्क की नियमावली बना दी है, जिसमें पूरे प्रदेश की एक कीमत तय की गई। प्राधिकरण से नक्शा पास करने की प्रक्रिया में प्रति वर्ग मीटर की कीमत कम हो जाएंगी। शासन की ओर से अभी तक विकास परमिट शुल्क और भवन परमिट शुल्क की कोई नियमावली नहीं थी। इस वजह से लोग बड़ी संख्या में कोर्ट चले जाते थे। कोर्ट ने भी बिना नियमावली के शुल्क वसूली पर रोक लगाई थी, लेकिन जनता और बिल्डर से एफिडेबिट लेकर यह शुल्क वसूला जा रहा है। अब शासन की तरफ से विकास परमिट शुल्क और भवन परमिट शुल्क की नियमावली बना दी है। इसके लिए पूरे प्रदेश का एक कीमत तय की गई है। यह भी पढ़ें- 4 लेन का...