गाजियाबाद, सितम्बर 9 -- गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के मोरटा गांव में रविवार रात भाजपा पार्षद के दफ्तर पर पार्टी के ही महानगर मंत्री पर गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने भागकर जान बचाई। तीन बिल्डरों पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दुहाई गांव में रहने वाले संजीव चौधरी भाजपा के महानगर मंत्री हैं। उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत देकर बताया कि सात सितंबर की रात करीब नौ बजे वह अपने परिचित और भाजपा पार्षद अजय चौधरी से मिलने के लिए मोरटा स्थित उनके दफ्तर गए थे। वहां बिल्डर संदीप यादव, सौरभ गुप्ता उर्फ अंकुर गुप्ता और निकुंज त्यागी पहले से मौजूद थे। संजीव चौधरी के मुताबिक, तीनों लोग उनसे पहले से रंजिश मानते हैं, क्योंकि उन्होंने आवासीय प्रोजे...