गाजियाबाद, फरवरी 2 -- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी जीडीए ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी जीडीए 42 फ्लैटों वाली एक चार मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया है। बताया जाता है कि जीडीए द्वारा दो दिन चलाए गए अभियान के तहत गांव दुहाई में आईएमएआर कॉलेज के पीछे बनी अवैध चार मंजिला इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद बिल्ड़रों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जीडीए के अधिकारियों ने शनिवार को गांव दुहाई म्स्थित आईएएमआर कॉलेज के पीछे पहुंचे और वहां पर हिमांशु तेवतिया द्वारा चार हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बनाई जा रही चार मंजिला बिल्डिंग का नक्शा मांग। नक्शा ना दिखाए जाने पर जीडीए के अधिकारियों ने बुलडोजर से बिल्डिंग को ध्वस्ती करने की कार्रवाई शुरु कर दी। दो दिन तक चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद रविवार ...