नई दिल्ली, फरवरी 1 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अवैध संबंध के शक में अपनी अधेड़ उम्र की पत्नी का चाकू से गला रेत दिया और फिर खुद भी अपना गला काट लिया। इस घटना में आरोपी व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक हालत बनी हुई है। मृतक व्यक्ति का नाम अली जान और उसकी पत्नी का नाम शहनाज है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे डायल 112 के माध्यम से लोनी थाना पर सूचना मिली कि प्रेम नगर में पति द्वारा पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है। सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। शुरुआती तफ्तीश में यह प्रकाश में आया कि अली जान उम्र करीब 60 वर्ष द्वारा अपनी 50 वर्षीय पत्नी पर चाकू स...