गाजियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद जिले में बुखार के कारण दो की मौत हो गई है। बुखार के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे 22 साल युवक और 12 साल बच्चे की मौत हो गई। छिजारसी निवासी बच्चे की मौत एमएमजी अस्पताल में जबकि वीवीआईपी राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी निवासी 22 वर्षीय युवक की मौत नेहरू नगर के निजी अस्पताल में हुई है। मरीज के परिजनों का कहना है कि मौत का कारण डेंगू है जबकि विभाग ने डेंगू की पुष्टि नहीं की है।सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था युवक दोनों की जांच रिपोर्ट मांगवाई गई हैं। वीवीआईपी सोसाइटी में निवासी डॉ. सतकुमार के 22 वर्षीय बेटे स्कंध को दस दिन से बुखार हो रहा था। तबीयत अधिक खराब होने पर आठ दिन पहले नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्कंध सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे। स्कंध उत्तर प्रदेश प्रांतीय स...