मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर। नई दिल्ली से गुरुवार को मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा के लिए खुली 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के पहिया से चिंगारी निकाली। गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन के निकलने के तुरंत बाद पहिया में ब्रेक बाइंडिग की वजह से यह चिंगारी निकाली। इसकी सूचना मिलते ही लोको पायलट ने कंट्रोल को जानकारी देकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। इसके बाद कैरेज विभाग के कर्मियों ने ट्रेन की जांच की और फिटनेस देकर गाड़ी को कानपुर के लिए रवाना किया। उधर, ट्रेन के पहिया से चिंगारी निकलने की सूचना के बाद यात्रियों में आपाधापी मच गई। सहमे यात्रियों ने चिंगारी के बुझने के बाद राहत की सांस ली। यह गाड़ी शुक्रवार सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। इससे पहले भी कई बार बिहार संपर्क क्रांति के पहिया से चिंगारी निकल ...