गाजियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के नवयुग मार्केट में शुक्रवार रात को एक बेकाबू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर रौब झाड़ रहा था, जिसके बाद लोगों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। चश्मदीदों का कहना था कि आरोपी ड्राइवर नशे में धुत था। उधर घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही शिकायत मिलने के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। जिस बेकाबू कार ने लोगों और वाहनों को टक्कर मारी, उस पर बार एसोसिएशन गाजियाबाद का लोगो लगा हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार यह घटना नवयुग मार्केट स्थित गांधी स्वीट्स के पास हुई, जहां बेकाबू कार ने एक के बाद एक कई वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार से बचने के लिए लोग इधर-उधर द...