गाजियाबाद, दिसम्बर 13 -- गोवा के नाइट क्लब में हुए हादसे के बाद गाजियाबाद जिले में बैंक्वेट हॉल, क्लब, कैफे, रेस्तरां में अग्निशमन के प्रबंधों की जांच के लिए दमकल विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि गाजियाबाद जिले में लगभग 350 बैंक्वेट हॉल बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं। दमकल विभाग की मानें तो केवल 69 बैंक्वेट हॉल के पास ही एनओसी है। कमिश्नरेट में संचालित हो रहे बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस का लगभग एक साल पहले सर्वे किया गया था। इस दौरान सामने आया कि जिले में 410 बैंक्वेट हॉल हैं और अधिकांश के पास फायर एनओसी नहीं है। इसके बाद दमकल विभाग ने अभियान भी चलाया था। इसका यह लाभ हुआ कि 69 बैंक्वेट हॉल संचालकों ने दमकल की एनओसी ले ली थी। इनके अलावा किसी ने एनओसी नहीं ली। बिना एनओसी के संचालित हो रहे 50 से ज्यादा ब...