गाजियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद में शनिवार की रात बड़ा एनकाउंटर हुआ है। यहां अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर गाजियाबाद क्राइम ब्रांच स्वाट टीम ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक बलराम ठाकुर पर 50,000 का इनाम भी था। दो दिन पहले उसने गाजियाबाद में मदन स्वीट और एक लोहा करोबारी मालिक से लाखों की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जानकारी के मुताबिक उसने खुद को अनिल दुजाना का गुरू बताकर रंगदारी की मांग की थी।कैसे हुई मुठभेड़? मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज यानी शनिवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह थाना वेव सिटी क्षेत्र में डासना के आसपास अपने साथियों के साथ दिल्ली नंबर ग्रे बलैनो कार में देखा गया है। वह वहां किसी घटना को अंजाम देने आया होगा। इस सूचना पर अपर पुलिस उपायुक...