नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद में शनिवार की रात बड़ा एनकाउंटर हुआ है। यहां अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर गाजियाबाद क्राइम ब्रांच स्वाट टीम ने मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक बलराम ठाकुर पर 50,000 का इनाम भी था। दो दिन पहले उसने गाजियाबाद में मदन स्वीट और एक लोहा करोबारी मालिक से लाखों की रंगदारी मांगी थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश बुधवार को गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। एसटीएफ के अनुसार मारे गए बदमाशों की पहचान रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई है। दोनों पर हत्या, रंगदारी व अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और इनके त...