गाजियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद के मोदीनगर की सुदामापुरी कॉलोनी में शुक्रवार रात विवाह से पूर्व के एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बंदरों के एक झुंड ने एक मकान की दीवार को हिला दिया, जिससे वह नीचे खड़े लोगों पर गिर गई। वेद प्रकाश के पुत्र संदीप कुमार की 2 नवंबर को शादी है, जिसके लिए शुक्रवार रात को उनके घर पर मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम देखने के लिए पड़ोस के कई लोग एक मकान के पास खड़े थे। दीवार गिरने से राजकुमारी पत्नी अशोक कुमार के सिर पर ईंटें गिरीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में गोमा, बीना, बबीता, प्रमोद, ममता, दो साल का बच्चा नीत और जयवीरी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय...