मेरठ, जुलाई 2 -- साकेत के रहने वाले युवक से गाजियाबाद निवासी दंपति ने फ्लैट बेचने के नाम पर एक करोड़ पांच लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी से शिकायत के बाद थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साकेत 214 बी निवासी वकुल गोयल ने बताया कि वर्ष 2022 में दिल्ली रोड श्रीराम पैलेस निवासी दोस्त अमित ने गाजियाबाद वैशाली में रहने वाले अवनी कुमार से उसकी मुलाकात कराई थी। गाजियाबाद के वैशाली सुपरटेक एस्टेट में दो फ्लैट दो करोड़ 15 लाख रुपये में खरीदना तय हुआ था। पीड़ित ने बताया कि पांच-पांच लाख की दस ट्रांजेक्शन अवनी कुमार के खाते में कराई थी। खाता मैसर्स अविश रबड़ प्रा. लि. के नाम से था, जिसमें अवनी कुमार और पत्नी अर्चना कुमारी दोनों डायरेक्टर हैं। तीन माह के बाद 25 लाख रुपये नकद ले गए। पीड़ित ने बैनामा अपने नाम कराने की बात कह...