गाजियाबाद, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने हर्ष वर्धन जैन पुत्र जे डी जैन को गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद के कविनगर का रहने वाला है। अवैध और फर्जी दूतावास से भारी मात्रा में कैश और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां बरामद हुई हैं।खुद को बताता इन देशों का एम्बेसडर हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था। वह अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia आदि देशों का कॉन्स्युलर/ एम्बेसडर बताता था। लोगों को प्रभावित करने के लिए उसने कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट वाली गाड़ियों का भी बंदोबस्त कर रखा था, जो कि सभी फर्जी थीं। यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ के साथ 17 जुलाई को दिल्ली में क्या हुआ था? सामने आई चौंका...