गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 17 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार शाम दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय की महिला टीचर की लाश संदिग्ध हालात में अपने ही घर में फंदे पर लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम पुलिस को रविवार शाम वसुंधरा सेक्टर तीन के निजी अस्पताल से सूचना मिली कि अन्विता शर्मा पत्नी डॉ. गौरव शर्मा निवासी वसुंधरा को गले में फंदा लगने के कारण मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मृतक महिला दिल्ली स्थित केवीएस दुल्लापुर में टीचर थी और उनके पति गौरव शर्मा मैक्स अस्पताल में डॉक्टर हैं। पुलिस को छानबीन के दौरान घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद ह...