गाजियाबाद, दिसम्बर 26 -- गाजियाबाद में अंकुर विहार थाना क्षेत्र के सभापुर अंडरपास के पास गुरुवार दोपहर कार धुलवाने आए प्रॉपर्टी डीलर को कार सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों हाथों और दाएं पैर में जा लगी है। फायरिंग के बाद पीड़ित कार से लोनी थाने में पहुंचा और जान बचाई। परिजन ने घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार में हुई दो हत्या के मामले में पैरवी कर रहे हैं। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरौला गांव के मूलनिवासी मुकुल बंसल प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते हैं। उनके चचेरे भाई सागर बंसल ने बताया कि मुकुल दिल्ली के भजनपुरा में किराये पर रहते हैं। मुकुल गुरुवार को करीब तीन बजे भजनपुरा से अंकुर विहार थाना क्षेत्र के सभापुर अंडरपास के पास शिवा सर्विस सेंटर पर कार धुलवाने के लिए पहुंचे थे। वह सर्विस सेंटर के पास...