गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 7 -- दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में आज सुबह आग लगने की दो बड़ी घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की पहली घटना एक पेपर फैक्ट्री में हुई और दूसरी घटना होटल से सामने आई। दोनों ही जगहों पर अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय होटल में कई लोग मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल की टीमें आग बुझाने के काम में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के साहिबाबाद लिंक रोड इंडस्ट्रियल एरिया की एक पेपर फैक्ट्री में सोमवार तड़के आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं...