गाजियाबाद, नवम्बर 2 -- गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुराना बस अड्डा चौकी के सामने एक युवक की उसकी बहन के प्रेमी ने बीच बाजार चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम प्रियाश्री पाल के मुताबिक, मृतक की पहचान पीयूष उर्फ नितिन पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरोपी सुनील यादव का मृतक की बहन से प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। यह भी पढ़ें- नोएडा : पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति न...